1/5
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों का सीजन (Summer Season) जहां पर चल रहा है वहीं पर इस सीजन में अक्सर कपड़ों को लेकर अच्छा खासा ख्याल रखने की जरुरत होती है। अगर आप गर्मी में ऑफिस जाने के लिए क्या पहनें (Summer Office Outfit) और क्या नहीं लेकर सोच रहे है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। ऑफिस में पहनने के लिए आप इंडो-वेस्टर्न कपड़ों की स्टाइल चुन सकते है ये बेहद शानदार होता है। यहां पर आपके लिए एक-एक से बढ़कर एक कपड़ों की स्टाइल लेकर आए है जो आप पर बेहद फबेंगे।
नवभारत लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मियों का सीजन (Summer Season) जहां पर चल रहा है वहीं पर इस सीजन में अक्सर कपड़ों को लेकर अच्छा खासा ख्याल रखने की जरुरत होती है। अगर आप गर्मी में ऑफिस जाने के लिए क्या पहनें (Summer Office Outfit) और क्या नहीं लेकर सोच रहे है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। ऑफिस में पहनने के लिए आप इंडो-वेस्टर्न कपड़ों की स्टाइल चुन सकते है ये बेहद शानदार होता है। यहां पर आपके लिए एक-एक से बढ़कर एक कपड़ों की स्टाइल लेकर आए है जो आप पर बेहद फबेंगे।
2/5
1- स्मार्ट कुर्तिया- ऑफिस में हर किसी को कंफर्टेबल और साधारण कपड़ों की तलाश होती है क्योंकि यह ऑफिस में अच्छे लगते भी है इसके लिए आप गर्मियों में पहली पसंद कॉटन की कुर्तियों को रख सकते है। इस गर्मी में आप कुर्तियों के कलर में पेस्टल शेड्स वाली कुर्ती यानि कॉलर वाली कुर्ती को चुन सकते है, इन कुर्तियों के साथ फेद पैजामे या कुर्ते से मैचिंग पैंट को कैरी कर सकते है।
1- स्मार्ट कुर्तिया- ऑफिस में हर किसी को कंफर्टेबल और साधारण कपड़ों की तलाश होती है क्योंकि यह ऑफिस में अच्छे लगते भी है इसके लिए आप गर्मियों में पहली पसंद कॉटन की कुर्तियों को रख सकते है। इस गर्मी में आप कुर्तियों के कलर में पेस्टल शेड्स वाली कुर्ती यानि कॉलर वाली कुर्ती को चुन सकते है, इन कुर्तियों के साथ फेद पैजामे या कुर्ते से मैचिंग पैंट को कैरी कर सकते है।
3/5
2-इंडो-वेस्टर्न शर्ट्स- कुर्तियों के बाद आप शर्ट का स्टाइल भी ऑफिस में चुन सकते है इंडो-वेस्टर्न का स्टाइल आप प्रोफेशनल ट्रे़डिशन के साथ पहन सकते है इसमें आपको कई कलर और डिजाइन मिल जाएगें।
2-इंडो-वेस्टर्न शर्ट्स- कुर्तियों के बाद आप शर्ट का स्टाइल भी ऑफिस में चुन सकते है इंडो-वेस्टर्न का स्टाइल आप प्रोफेशनल ट्रे़डिशन के साथ पहन सकते है इसमें आपको कई कलर और डिजाइन मिल जाएगें।
4/5
4- ट्यूनिक्स- यहां पर बेहतरीन कपड़ों में आप ट्यूनिक्स का स्टाइल चुन सकते है। सभी प्रकार के बॉडी टाइप के लिए एकदम सही ऑफिस आउटफिट है, जो आपको आरामदायक रखने के साथ ही मेनटेन करने में भी आसान होते हैं और साथ ही स्टाइलिश भी दिखते हैं। इन्हें ड्रेस के रूप में अलग से पहना जा सकता है या जेगिंग्स, लेगिंग, स्मार्ट पैंट, सिगरेट पैंट आदि के साथ जोड़ा जा सकता है। यहां पर ऑफिस पार्टियों में जाते समय, सेक्विन वर्क, मोटिफ्स या पैटर्न वाले ट्यूनिक्स को चूज करें।
4- ट्यूनिक्स- यहां पर बेहतरीन कपड़ों में आप ट्यूनिक्स का स्टाइल चुन सकते है। सभी प्रकार के बॉडी टाइप के लिए एकदम सही ऑफिस आउटफिट है, जो आपको आरामदायक रखने के साथ ही मेनटेन करने में भी आसान होते हैं और साथ ही स्टाइलिश भी दिखते हैं। इन्हें ड्रेस के रूप में अलग से पहना जा सकता है या जेगिंग्स, लेगिंग, स्मार्ट पैंट, सिगरेट पैंट आदि के साथ जोड़ा जा सकता है। यहां पर ऑफिस पार्टियों में जाते समय, सेक्विन वर्क, मोटिफ्स या पैटर्न वाले ट्यूनिक्स को चूज करें।
5/5
3- को-ऑर्ड सेट्स- ऑफिस के लिए अगर आप शर्ट और कुर्ती के अलावा नया चुनना चाहती है तो कैजुअल दिनों के लिए चुन सकते है। इस कोर्ड सेट्स आप किसी खास मौके के हिसाब से कलर और प्रिंट में चुन सकते है इसमें मिनिमल और पेस्टल शेड को चुन सकते है। इस कपड़ों में आप कढ़ाई वाले या कलरफुल प्रिंट्स के साथ को-ऑर्ड सेट्स को चुन सकती है।
3- को-ऑर्ड सेट्स- ऑफिस के लिए अगर आप शर्ट और कुर्ती के अलावा नया चुनना चाहती है तो कैजुअल दिनों के लिए चुन सकते है। इस कोर्ड सेट्स आप किसी खास मौके के हिसाब से कलर और प्रिंट में चुन सकते है इसमें मिनिमल और पेस्टल शेड को चुन सकते है। इस कपड़ों में आप कढ़ाई वाले या कलरफुल प्रिंट्स के साथ को-ऑर्ड सेट्स को चुन सकती है।